गरियाबंद में मैराथन दौड़ से गूँजा नशामुक्त भारत का संदेश, 150 से अधिक बच्चों ने दी उत्साहपूर्ण भागीदारी
विजयी 40 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 और नशामुक्त भारत अभियान के तहत गरियाबंद नगर में मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया। मैराथन का आयोजन गांधी मैदान से इंडोर स्टेडियम गरियाबंद तक किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव और वरिष्ठ नागरिक अनिल चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों के उत्साह और जोश ने नगरवासियों का मन मोह लिया। नगर में दौड़ के दौरान लोगों ने तालियों से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मैराथन दौड़ के समापन अवसर पर इंडोर स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 20-20 बालक और बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह में अतिथि श्री यादव और श्री चंद्राकार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और नशामुक्त भारत अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएँ और खेलकूद, शिक्षा एवं रचनात्मक कार्यों में आगे बढ़ें।
सशक्त भारत निर्माण में योगदान दें

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c