मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिनों के लिए अलर्ट, इन जगहों पर बारिश के आसार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- पश्चिमी विक्षोभ और समुद्र से आ रही नमी के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बारिश से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में तापमान में कमी आ गई है । जिससे तप्ती गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन किसानों के लिए परेशानी भी बढ़ गई है ।

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग द्वारा 9 से 11 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही दिन सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । अगले 3 दिनों तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। रविवार मध्य रात्रि से रायपुर, गरियाबंद सहित कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश रुक रुक कर हो रही है ।

रायपुर जिले में आज सोमवार गरज चमक साथ के साथ बौछारें पड़ने,अंधड़ चलने ओलावृष्टि की संभावना है । शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32°C और 21°C केआसपास रहने की संभावना है। मौसम बदलने से एक ही दिन में पारा करीब 5 से 10 डिग्री तक गिर गया। बारिश से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन का तापमान कम हुआ है।

मौसम बदलने से दिन में चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। मौसम का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे है । लोगों को गर्मी से काफी राहत भी मिली। प्रदेश के कई स्थानों मे पारा 41 डिग्री तक पहुँच गया था । आसमान में काले बादलों के छाते ही गर्मी का असर भी कम हो गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

क्षेत्र मे तेज आंधी के साथ गिरे ओले, बढ़ी किसानों की चिंता, सीएम साय ने किसानों को दिया भरोसा, कही यह बात …….

Related Articles

Back to top button