मितानिन दिवस पर मितानिनों का हुआ सम्मान, विधायक रोहित साहू ने किया स्वास्थ्य दूतों के कार्यों को नमन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम में मितानिनों के अथक समर्पण और सेवा भाव को सम्मानित करने के लिए मितानिन दिवस कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर सहित स्थानीय पार्षदों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई और मितानिनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक एवं सभी अतिथियों ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाली मितानिनों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में, विधायक रोहित साहू ने मितानिनों की सराहना करते हुए कहा कि मितानिन बहनें विपरीत परिस्थितियों में भी घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती हैं ये हमारे लिए स्वास्थ्य दूत हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने तथा कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान मितानिनों की भूमिका अमूल्य रही है। मितानिनों के समर्पण को हम नमन करते हैं।
मितानिनों के चेहरे पर झलकी खुशी

उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने भी मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा की। भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मितानिनें केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि वे ग्रामीण समुदायों और स्वास्थ्य तंत्र के बीच एक मजबूत सेतु हैं। उनके प्रयासों से ही टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और कुपोषण उन्मूलन जैसे अभियानों को सफलता मिली है। सम्मान पाकर मितानिनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मितानिनों ने कहा कि यह सम्मान हमें और अधिक लगन से काम करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर पार्षद सुमिंत्रा निराला, देवकी साहू, संतोषी श्रीवास्तव, भुवनेश्वरी साहू, बीएमओ स्नेहलता हुमने, संजीव साहू, ओमकार, टीकम सेन, मधु यदु, सेविका सोनी, भारतीय श्रीवास्तव, नीतू तिवारी, नीतू चौहान, एष्पा वर्मा सहित ब्लाक के सभी ग्रामो से आये मितानिन दीदी नगर वासी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











