विधायक धनेंद्र का नगर साहू समाज ने विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए किया आभार व्यक्त
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा राजिम :- नवापारा नगर साहू समाज ने विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति पर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू से मिलकर आभार व्यक्त किया । विधायक श्री साहू ने नगर के अनेक समाजो को सामुदायिक भवनों एवं अन्य विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृति की है। इसी कड़ी मे नवापारा नगर साहू समाज को(साहू छात्रावास) शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस स्वीकृती पर सामाजिक जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक कार्यालय संगवारी पहुंचकर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । जिसमें प्रमुख रूप से नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष भागवत साहू, संरक्षक मेघनाथ साहू, पूर्व अध्यक्ष छन्नू लाल साहू, महासचिव डॉ.लीलाराम साहू, फेकनू साहू, कैलाश साहू, लखन साहू, डॉ रमेश सोनसायटी, पार्षद अजय साहू, लखन साहू, ठाकुर राम साहू, आर.एलसाहू, एस.आर. सोन, लक्ष्छी राम साहू, सुखराम साहू, धनमती साहू, ललिता बाई साहू, हेमिन साहू, एस आर सोन, रोमन लाल साहू मानिक राम साहू बहुर राम साहू खिया राम साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन शामिल थे।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-