गरियाबंद जिले को मिली एक और सौगात : पीएम जनमन योजना के तहत 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट रवाना, राजिम विधायक ने दिखाई हरी झंडी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी और महत्वपूर्ण सौगात मिली है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले को 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा प्रदान की गई है। राजिम विधायक रोहित साहू ने अपने कार्यालय परिसर में विधिवत हरी झंडी दिखाकर इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) गरियाबंद, खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) राजिम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्साह और जनसेवा की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
विकास के नए आयाम गढ़ रहा

विधायक रोहित साहू ने इस अवसर पर कहा कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर नए विकास के आयाम गढ़ रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब दूर-दराज और आदिवासी अंचलों में रहने वाले लोगों को उनके गांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आवश्यक दवाइयां एवं प्राथमिक जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। यह पहल विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।
विधायक रोहित साहू ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से जनकल्याणकारी योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट की कार्यप्रणाली और इसके लाभों की जानकारी दी। सभी ने इस पहल को गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











