रायपुर की तीन सिंचाई योजनाओं के लिए 8.51 करोड़ रूपए स्वीकृत, खरीफ फसलों के लिए मिलेगी सिंचाई सुविधा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा रायपुर जिले की तीन सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 8 करोड़ 51 लाख 57 हजार रूपए स्वीकृत किए है। स्वीकृत योजनाओं में विकासखण्ड धरसींवा के ग्राम मुरेठी में लोकल नाले में स्टापडेम निर्माण हेतु दो करोड़ 80 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के कार्य पूर्ण होने पर जल संवर्धन, निस्तारी, पेयजल एवं किसानों के द्वारा स्वयं के साधन से करीब 45 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
ग्राम दतरेंगा में गौरिया नाला पर स्टापडेम सह सोलर सिस्टम द्वारा सिंचाई निर्माण कार्य हेतु दो करोड़ 65 लाख 17 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के कार्य पूर्ण होने पर जल संवर्धन, निस्तारी, पेयजल एवं सोलर संयंत्र तथा पाईप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से 40 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसी तरह से विकासखण्ड आरंग महानदी परियोजना के अंतर्गत लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-एक की तुलसी माइनर के रिमाडलिंग, सी.सी. लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर्स के जीर्णोद्धार, पुनर्निमाण कार्य हेतु 3 करोड़ 90 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।
योजना के कार्यों के पूर्ण होने पर रूपांकित सिंचाई 755.30 हेक्टेयर में 135.03 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहल, महानदी पर बनेगा समन्वय का नया ढाँचा