पालिका प्रशासन ने शुरू की महानदी की सफाई, नपा सीएमओ और अध्यक्ष रहे मौजूद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी की दुर्दशा की खबर छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ने बड़ी प्रमुखता से कई बार उठाई है ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )। शुक्रवार को नगरपालिका की टीम महानदी की सुध लेने नपा के सीएमओ प्रदीप मिश्रा, नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पार्षद एवं नल जल सभापति अजय कोचर, कार्यालयीन स्टाफ तथा सफाई कर्मी अमले के साथ महानदी में बने एनीकेट के पास पहुंचे।
सुबह 8 बजे से यह पूरा अमला नगर की साफ सफाई के बाद लगभग 70 से अधिक सफाईकर्मियों के साथ नदी में उतरकर वहां जमे हुए जलकुंभी तथा नदी में उग आए पौधे को निकलने में जुट गए। जहां पर ज्यादा जलकुंभी उग आई थी वहां पर पिछले दिनों हुई बारिश के कारण अधिक मात्रा में पानी भर जाने के कारण सफाई कर्मियों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके उनका उत्साह कम नहीं हुआ और दुगुने उत्साह से गाद तथा जलकुंभी निकालने में जुटे रहे ।
गाद जलकुंभीआदि के साथ पिचिंग तट पर पसरी गंदगी, घास फूंस, झिल्ली, धूल मिट्टी आदि को भी निकाल कर सफाई की गई। एनीकेट के पास जलकुंभी पौधों को जड़ सहित निकालने के बाद नदी भी थोड़ी साफ दिखने लगी।इस दौरान पालिका सीएमओ और अध्यक्ष के साथ संतोष पवार, दिनेश यादव, तीजू साहू, रोशन साहू सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद थे।
बता दे कि इसी स्थल पर पूर्व में नगर का सीवेज पानी मिलने से पानी दूषित हो रहा था जिसे मुख्य नाली से सीवेज प्लांट तक बने नाली में जोड़ने का काम किया गया है। अब गंदा पानी सिवरेज प्लांट से शुद्ध होने के बाद नदी में मिलाया जाएगा । ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
विश्व जल दिवस विशेष : जीवनदायिनी महानदी अस्तित्व बचाने कर रही संघर्ष, बिगड़ा स्वरूप