प्रेमी-प्रेमिका के बीच रोड़ा बना पति, प्रेमी ने गैंती से किया हमला, इलाज के दौरान पति की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति की गैंती से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटना जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार निवासी अमरनाथ केवट (37) मजदूरी करता था। उसकी पत्नी ईश्वरी केवट (32) का उसके परिचित युवक युवराज केवट (34) के साथ करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवराज मुंगेली के महुआकापा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ईश्वरी अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी। वह 22 जुलाई को कोटमीसोनार लौटी। रविवार दोपहर करीब 2 बजे युवराज केवट कोटमीसोनार पहुंचा और मौका मिलते ही अमरनाथ पर कुदाल से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के दौरान अमरनाथ की मौत
घटना के वक्त उसकी पत्नी भी घर पर थी। चीख पुकार सुनकर ईश्वरी मौके पर पहुंची, तो आरोपी भाग गया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अमरनाथ को पास के अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैंती बरामद कर लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच पुराने संबंध होने की जानकारी सामने आई है, हालांकि पूरे मामले की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पति समेत तीन गिरफ्तार