नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या, शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंका, दोनों गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस अपराध में आरोपी के नाबालिग दोस्त ने भी उसका साथ दिया। बताया जा रहा है कि मामूली घरेलू विवाद में दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर बड़े भाई ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया गया। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के ग्राम कुचिला निवासी परमदेव कुमार राम उफ राहुल (17 वर्ष) पिता राजेश राम, उसका बड़ा भाई रूपेश राम व उसका दोस्त एक बिजली ठेकेदार के अधीन खंभा बनाने का काम करते थे। 17 अगस्त की रात शराब के नशे में धुत परमदेव कुमार घरेलू विवाद को लेकर अपने बड़े भाई रूपेश राम की पिटाई कर रहा था। गुस्से में आकर रूपेश राम ने अपने दोस्त के साथ मिलकर परमदेव कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद दोनों डर गए। उन्होंने मिलकर परमदेव कुमार के शव को प्लास्टिक के बोरे में बांधकर बाइक के बीच में रखा और जामजोरी के जंगल में फेंक दिया। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238(ए), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd