भाजपा नेता की निर्मम हत्या मामले में नाबालिक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, इसलिए कर दी नेता की हत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य की बेरहमी से हत्या मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या करने हमलावर काले रंग की कार से पहुंचे थे और चाकू व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए कार के साथ कुल्हाड़ी और चाकू भी जब्त कर लिया हैं। घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशलपुर का है।

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अक्षय गर्ग मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही सड़क के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वे स्वयं सड़क निर्माण के ठेकेदार भी थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावर कार से उतरे और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सिर, गर्दन, पेट, पीठ, हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में लगातार वार किए। खून से लथपथ अक्षय गर्ग मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अधिक रक्तस्राव के चलते रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

चार आरोपी गिरफ्तार 

इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मिर्जा मुस्ताक अहमद पिता महमूद अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मल्दा, विश्वजीत अग्रे पिता स्व. नागेन्द्र अग्रे उम्र 21 वर्ष निवासी सिंघिया कोरबी, गुलशन दास पिता त्रिभुवन दास उम्र 26 वर्ष निवासी मल्दा, और एक नाबालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि एक दिन पूर्व भी मृतक अक्षय गर्ग का पीछा कर हत्या करने का प्रयास किया गया था, लेकिन प्रयास में असफल रहे। इन आरोपियों में मुख्य भूमिका मिर्जा मुस्ताक अहमद की थी, जिसके द्वारा हत्या की योजना तैयार कर हथियार इकट्ठा किया गया और मौके पर मृतक के पेट पर वार किया गया। विश्वजीत अग्रे द्वारा घटनास्थल पर लोहे की टांगी से अक्षय गर्ग के सिर पर वार कर चोट पहुंचाई गई। गुलशन दास मृतक अक्षय गर्ग के आने जाने की सूचना मिर्जा मुस्ताक अहमद को देता था।

राजनीतिक और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हत्या

पूछताछ में यह बात सामने आई कि मुख्य आरोपी का मृतक से व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा थी। आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था, किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से उसे उक्त क्षेत्र में ठेका कार्य नहीं मिल पा रहा था। वहीं पूर्व पंचायत चुनाव में मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद भी हुआ था। पंचायत में हार जाने के बाद आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद का उस क्षेत्र से सामाजिक प्रभाव भी कम हो रहा था। इन सब कारणों से आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद ने उसे मारने की योजना बनाई और इस वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी, लोहे का चापड़, चार पहिया वाहन (क्रमांक CG 12 BF 4345), घटना समय पहने कपड़े, मोबाइल फोन एवं अन्य साक्ष्य जप्त किए गए हैं। उक्त प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

भाजपा नेता की निर्मम हत्या, चाकू-कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम, इलाके में आक्रोश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button