नवापारा ब्रेकिंग: बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस ने किया आरोपी पुत्र को गिरफ्तार, ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस ने पिता पर हंसिया से हमला कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने पिता पर हंसिये से कई वार किए थे जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा के वार्ड क्रमांक 4, दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी संतोष साहू (42) पर उसके ही बेटे ने हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पिता-पुत्र के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में बेटे ने हंसिए से संतोष साहू के पेट, पीठ और चेहरे पर कई वार कर दिया।
इसी बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान राहुल साहू ने आवेश में आकर घर में रखे हंसिए से अपने पिता पर हमला कर दिया। हमले में संतोष साहू के पेट, पीठ और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान मौत

गंभीर रूप से घायल संतोष साहू को तत्काल नवापारा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार दिनांक 13.12.2025 को 2:00 AM इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जांच के दौरान गवाहों का कथन, शव पंचनामा कार्यवाही, डॉक्टर मुलाहिजा की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया आरोपी राहुल साहू द्वारा अपराध सिद्ध होने पर थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 481/2025 धारा- 103 BNS, कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ में आरोपी पुत्र राहुल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।जिसके बाद आरोपी राहुल साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया। साथ ही घटना में अंजाम दिए गए धारदार लोहे का हंसिया सहित उपयोग किए गए सामानों को भी जप्त किया गया है। कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से उप० निरीक्षक सुनील कश्यप , सउनि गुलाब सिन्हा, आरक्षक 2554 कशान रजा, आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा की अहम भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











