नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी-लखना के अटल चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार युवक के सर पर गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ग्राम कुसुमखूंटा का रहने वाला था। फिलहाल उसका नाम पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया। कुछ ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मारी है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को नवापारा मर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
NEWS UPDATE……
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रक ने बाइक सवार को कुचलाः शादी के लड़की देखने जा रहे युवक की मौत, एक घायल