नवापारा के नये सीएमओ लवकेश कुमार ने संभाला पदभार, प्रदीप मिश्रा को दी गई विदाई, नए सीएमओ ने कहा..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पालिका परिषद नवापारा में मंगलवार को सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने नए पदस्थ सीएमओ लवकेश कुमार को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने बुके भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही पूर्व सीएमओ प्रदीप मिश्रा को कर्मचारियों ने बिदाई दी।
नवापारा परिषद में नए सीएमओ लवकेश कुमार ने आज मंगलवार 8 जुलाई को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण किया और सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। प्रयाग न्यूज से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नगर को साफ स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वच्छता और मूलभूत सुविधाएं उनकी प्राथमिकता होंगी। वे सभी विभागों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे।

नए सीएमओ ने स्पष्ट किया कि सुबह-शाम नगर की स्वच्छता पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और योजनाओं को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिए कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्रदीप मिश्रा को दी गई विदाई
वहीं पालिका परिषद के कर्मचारियों ने पूर्व सीएमओ प्रदीप मिश्रा को भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया और उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की गई। कर्मचारियों ने श्री मिश्रा के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्रदीप मिश्रा ने भी सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नवापारा में काम करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा है और वे हमेशा इस शहर को याद रखेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR