गोबरा नवापारा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाही, 3 शराब कोचिया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाही जारी है पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 77 क्वार्टर शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
बता दे कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर एव नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल गोबरा नवापारा के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु एवं अवैध शराब बिक्री संचालित करने वालो पर लगाम लगाने लगातार कार्रवाही की जा रही है। दो दिनों की लगातार कार्रवाही में 3 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है।
पहले मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ग्राम कुर्रा चौक के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा था जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही के दौरान अवैध शराब बिक्री संचालित करते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शिवराम तारक एवं रूपेश साहू निवासी ग्राम कुर्रा का होना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में 42 पौवा शोले देशी मदिरा मसाला शराब सील बंद व बिक्री रकम -250 / रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 276/25 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
दूसरे मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह छाटा रोड नवापारा हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक नीले रंग के थैला में अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु पैदल ले जा रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने रेड कार्यवाही के दौरान अवैध शराब बिक्री करने हेतु ले जाते एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम शंकर निर्मलकर पिता टीकू निर्मलकर उम्र 25 साल ग्राम पारागांव कुटीपारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का होना बताया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में 35 पौवा शेरा देशी मदिरा मसाला शराब सील बंद कीमती रकम 3500 / रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 278/25 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपि के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने कहा कि अवैध शराब, सूखे नशे और सट्टा के कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए ये भी कहा है कि नाबालिक बच्चों को गाड़ी ना देवे साथ ही उन पर विशेष ध्यान दें कि वे बिना नंबर एवं रेस ड्रायविंग वाहन तो नहीं चला रहे है। अभी उन्हे समझाइस दिया जा रहा है आगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR