गरियाबंद जिले में भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या, माँ से अवैध संबंध के शक में उतारा मौत के घाट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, छुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरछेड़ी में शनिवार को एक युवक की लाश मिली थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने संदिग्ध भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पिपरछड़ी के अमलीपारा निवासी अर्जुन सिंह कमार का शव संदिग्ध अवस्था में उसके बड़े भाई हीरा सिंह के घर पर शनिवार को मिली थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जांच के दौरान मृतक के भतीजे शंकर लाल कमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया।

शंकर ने बताया कि माँ कौशिल्या और चाचा अर्जुन कमार के बीच अवैध संबंध है ऐसा उसे शक था। इसी शक की वजह से उसने अपने चाचा अर्जुन के सर पर लोहे के राड से हमला कर दिया । अर्जुन खून से लथपथ होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में सप्ताहभर में चौथा मर्डर: खून से लथपथ मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button