नवविवाहिता ने की आत्महत्या, 6 माह पूर्व हुई थी शादी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शहर के गोधनपुर इलाके में एक महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला की शादी करीब छह माह पहले ही हुई थी। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मामला बलरामपुर जिले के ग्राम आरा का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम आरा निवासी 26 वर्षीय रुखसाना खातून की अंबिकापुर के गोधनपुर निवासी राशीद से शादी हुई थी। रुखसाना सोमवार रात घर पर थी और उसने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह पता चलने पर उसके मायके वाले गोधनपुर पहुंचे तो उनकी मौजूदगी में शव को उतारा गया और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप
पुलिस द्वारा नवविवाहिता के शव को पीएम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, मामले में मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि शादी के एक माह बाद ही ससुराल वाले बेटी को परेशान करने लगे थे। मृतिका के पिता अब्दुल रऊफ ने पुलिस को बताया कि छह माह पूर्व उन्होंने अपना टैक्टर बेचकर रूखसाना की शादी की थी।
Read More News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
उन्होंने शादी में बेटी को पांच लाख रुपए और दहेज का सामान दिया था। शादी के बाद डेढ़ माह तक तो सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। बीच बीच में 5 हजार, 10 हजार तो कभी 15 हजार रुपए उन्होंने बेटी के पति को दिए।
शुक्रवार को फोन कर मांगे थे रुपए
अब्दुल रऊफ ने बताया कि शुक्रवार को भी अंतिम बार बेटी का फोन उनके पास आया था और उसने दो हजार रुपए मांगे थे। उन्होंने बेटी से कहा था कि सोमवार को वे उन्हें पैसा दे देंगे। वे पैसे दे पाते, इसके पहले ही उनकी बेटी की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि युवती की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा पर घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि परिजन ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर दोषित पर कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
Normally I do not read article on blogs, however I would like to say that this write-up very forced me to try and do so! Your writing style has been amazed me. Thanks, quite great post.
Thanq