पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया में अशोभनीय टिप्पणी, थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र के पितईबंद अवैध रेत खदान में बीते दिनों खबर कवरेज करने गए पांच पत्रकारों पर रेत माफियायों के हथियार बंद गुंडों ने जान लेवा हमला करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी किया था। किसी तरह पत्रकारों ने 3 -4 किलोमीटर दौड़ कर अपनी जान बचाई थी। घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है शासन प्रशासन भी हरकत में आ गई है।
आज जहां पत्रकारों से लेकर कई आम जन भी घटना की कड़ी निंदा कर रहे है पत्रकारों की बहादुरी की सराहना कर रहे है तो वहीं सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप “खबर बोरसी टू बोरसी” में पत्रकारों के मान सम्मान को सावर्जनिक रूप ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। एक व्यक्ति ने लिखा कि “बहुत पत्रकार लगभग चोर है ब्लैकमेल करके पैसा वसूलते है”। वहीं इसी वाट्सअप ग्रुप में एक दुसरे व्यक्ति ने पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाते लिखा कि बहुत बढ़िया हुआ इन लोगो के साथ ऐसा ही होना चाहिए “बिकाऊ कुत्ते थर्ड आदमी है”। जो इनकी छोटी मानसिकता को दर्शता है, मामले को लेकर जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने मामले की शिकायत फिंगेश्वर थाना में किया है। पत्रकार संघ इस पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। इसमें एक व्यक्ति पेट्रोल पंप का संचालक बताया जा रहा है।
पत्रकारों ने कहा कि जनता की मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने कई बार पत्रकारों की जान जोखिम में पड़ जाती है लेकिन ऐसे लोग पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए पत्रकारिता को बदनाम करते है। थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लिया है। इस पर जल्द ही एक बड़ी कार्यवाही की बात कही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6