गरियाबंद में मंच पर अश्लील डांस, SDM मंच पर उड़ते रहे नोट, शिकायत के बाद आयोजकों पर FIR, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर खुलेआम अश्लीलता परोसे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देवभोग क्षेत्र में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में मंच पर अर्धनग्न नृत्य करते कलाकारों के बीच मैनपुर एसडीएम को पैसे उड़ाते और मोबाइल से वीडियो बनाते देखा जा रहा है, जिससे पूरे जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, देवभोग में 5 से 11 तारीख तक छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम की अनुमति एसडीएम स्तर से दी गई थी। इस आयोजन में उड़ीसा की तथाकथित “ओपेरा” कलाकार, जो सनी लियोन के नाम से पहचानी जाती है, को बुलाया गया। आरोप है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में मंच पर खुलेआम अर्धनग्न अवस्था में अश्लील नृत्य कराया गया और मर्यादाओं व कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
कार्यक्रम के आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आयोजन को निर्धारित समय से एक दिन पहले ही बंद करा दिया गया। देवभोग पुलिस ने अश्लील डांस आयोजित कराने के मामले में चार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
पैसे लुटाते नजर आए एसडीएम
इस पूरे मामले का सबसे विवादास्पद पहलू एसडीएम का वायरल वीडियो है, जिसमें वे मंच के पास मौजूद रहकर कार्यक्रम का आनंद लेते, वीडियो बनाते और कलाकारों पर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं। जिस अधिकारी पर कानून का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी है, उसी की भूमिका पर अब सवाल उठ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि मामले के सामने आने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अब तक एसडीएम के खिलाफ कोई आधिकारिक कार्रवाई या बयान सामने नहीं आया है।
जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में इसको लेकर भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों पर तो कार्रवाई कर दी गई, लेकिन आयोजन की अनुमति देने और मौके पर मौजूद रहने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर चुप्पी क्यों साधी गई है?
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह का कहना है कि 10 तारीख को अश्लील आयोजन की लिखित शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर आयोजनकर्ता देवानंद राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन डाडा के खिलाफ नामजद, बीएनएस की धारा 296, (3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











