विधानसभा में राजिम पुन्नी मेला नाम बदलने का विरोध, सदन में दोनों पक्षों में तीखी बहस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 24 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले कांग्रेस सरकार ने कुंभ का नाम बदलकर राजिम माघी पुन्नी मेला कर दिया था, जिसे वर्तमान धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने माघी पुन्नी मेला बदलकर कुंभ करने की घोषणा किया है।

बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान राजिम माघी पुन्नी मेले का नाम बदलने के लिए संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पेश किए संशोधन विधेयक को लेकर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस के बाद मत विभाजन हुआ। विधेयक के पक्ष में 43 मत प्राप्त हुए, विधेयक के विपक्ष में 30 वोट पड़े। इस तरह से बहुमत के आधार पर सदन में संशोधन विधेयक पारित हो गया। इसका मतलब यह हुआ कि अब राजिम कुंभ ’कल्प’ के नाम से राजिम का मेला लगेगा।

राजिम माघी पुन्नी मेला संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा कि, राजिम में कुंभ का स्वरूप मिलने के बाद लाखों लोग आने लगे। पूरे प्रदेश में 5 हजार स्थानों पर माघी पुन्नी मेला होता है। कुंभ देश में सिर्फ चार स्थानों पर होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कुंभ का नाम दिया गया है।

मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि, वेद पुराणों में महानदी को चित्रोत्पला कहा गया है। राजिम का धार्मिक महत्व है, यहां लोग अस्थि विसर्जन करते हैं। हम इस विधेयक के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। माघी पुन्नी मेले के स्थान पर कुंभ कल्प मेला नाम दिया जा रहा है।

सुशांत और अटल में तीखी बहस

विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने नाम बदलने का विरोध शुरू कर दिया। राजिम माघी पुन्नी मेला का नाम बदलकर राजिम कुंभ ’कल्प’ रखने के लिए लाए गए संशोधन विधेयक के दौरान बेलतरा से भाजपा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला और कोटा से कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव के बीच तीखी बहस हुई। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा- हमारी संस्कृति को मिटाने की कोशिश न करें। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सिर्फ नाम में ही संशोधन हो रहा है, इसी से राजिम का गौरव जुड़ा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

CM साय ने किया राजिम कुंभ कल्प मोनो का विमोचन : जानिए क्या है मोनो का खास

Related Articles

Back to top button