जिला स्तरीय शिक्षण उत्सव का आयोजन 30 जुलाई को राजिम में, उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में शासकीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए “शिक्षण उत्सव” का जिला स्तरीय आयोजन 30 जुलाई को राजिम में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों के योगदान को सम्मानित करना है। यह आयोजन बच्चों को बेहतर, समावेशी और प्रेरणादायी शिक्षा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम 30 जुलाई 2025 को प्रेम रतन मैरिज पैलेस, राजिम में होगा। इसमें जिले के लगभग 70 शिक्षक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और प्रशासन के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना है। जिससे शिक्षा प्रणाली को और अधिक प्रभावी और सहभागी बनाया जा सके। इस कार्यक्रम का संचालन गरियाबंद के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जिसमें ओपन लिंक्स फाउंडेशन की अहम भूमिका रहेगी।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंग धीर, जिला मिशन समन्वयक शिवेश कुमार शुक्ला, श्याम कुमार चंद्राकर, मनोज केला, विल्सन पी थॉमस, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा ओपन लिंक्स फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी विश्वजीत पवार और विनोबा टीम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान विभिन्न विद्यालय, संकुल, ब्लॉक और जिला स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही संवाद को बढ़ावा देने हेतु टीम एक्टिविटीज, समूह चर्चा एवं रचनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। सेल्फी पॉइंट्स, शिक्षक विचार मंच तथा उपहार वितरण जैसे तत्व इस आयोजन को और भी जीवंत बनाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

पीईटी-पीएमटी कोचिंग की तैयारी के लिए आवेदन 11 अगस्त तक, 100 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button