नवापारा: रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से बच्चों की सुरक्षा को लेकर पालक आक्रोशित, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- नगर के वार्ड क्र.1 गोबरा बस्ती के प्रवेश द्वार पर नवनिर्मित रेलवे अंडरब्रिज से चंद कदम की दूरी पर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की बाउंड्रीवाल गिर जाने से वहां अध्ययनरत बच्चों के पालकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी रोष है।

क्या है पूरा मामला

नवापारा रेलवे स्टेशन के नेरो गेज से ब्राड गेज का कार्य आरएसए इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। नगर के गोबरा बस्ती के प्रवेश द्वार पर स्थित शास. पूर्व माध्य. शाला स्थित है। जिसकी कुल दर्ज संख्या 66, शिक्षकों की संख्या 6 हैं। जिसकी बाउंड्रीवाल के किनारे बारिश के पूर्व ही उक्त ठेकेदार द्वारा लगभग 20 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया था। जिसमें 100 से अधिक की संख्या में लोहे की छड़ भी निकली हुई है। गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से स्कूल की बाउंड्रीवाल पूरी तरह से टूट गई है। जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

पालकों ने बनाया आंदोलन का मन सौंपा ज्ञापन

स्कूल में अध्ययनरत बच्चें गुलशन साहू, प्रशांत यादव, भारत यादव, इशांत यादव, यामिनी साहू के पालक रवि साहू, रोहित साहू, गणेशु यादव, आनंद साहू, यशवंत साहू से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम सभी पालकों ने मुख्यमंत्री, विधायक अभनपुर, कलेक्टर रायपुर, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, थाना प्रभारी, रेलवे ठेकेदार, वार्ड पार्षद एवं प्रधान पाठक के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग की। अन्यथा की स्थिति में बच्चों सहित भूख हड़ताल और अनशन करने बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन, प्रशासन और रेलवे ठेकेदार की होगी।

आम जनता भी है बेबस

स्कूल से लगे मकान मालिक रवि साहू, रोहित साहू सहित अन्य ने बताया उक्त गड्ढे के कारण पूरी बारिश और अभी भी गंदगी, कीचड़ और बदबू से बेहाल हो गए हैं। पाइप लाइन भी टूट गया था जिसके कारण 25 दिन से अधिक पानी की सप्लाई बाधित रही। बार-बार ठेकेदार से आग्रह करने पर भी स्थिति में कोई भी सुधार नहीं है।

बता दें कि स्कूल परिसर में ही पानी टंकी बनी है जिससे पूरे गोबरा बस्ती में पानी की सप्लाई होती है। जो की बाउंड्रीवॉल से लगा हुआ है। पहले जीआई पाइप लगा था जो खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया अभी प्लास्टिक पाइप लगा दिया गया है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

शाला के प्रधानपाठक रवि शंकर साहू ने हमारे प्रतिनिधि को बताया 4 जुलाई 2023 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तथा 11 जुलाई 2023 को सीएमओ को लिखित सूचना देकर अवगत करा दिया गया था परंतु आजतक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने कहा निर्माण या मरम्मत का कार्य बीआरसीसी द्वारा कराया जाता है। मैं उनको निर्देशित कर समाधान निकालता हूं।

नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने कहा जैसे ही आवेदन प्राप्त हुआ वैसे ही मैंने आवेदक के सामने रेलवे ठेकेदार गौरव अग्रवाल को बार बार फोन लगाया परंतु उनका फोन स्विच ऑफ था।

रेलवे ठेकेदार के प्रोजेक्ट इंचार्ज विनय सिंह ने कहा कि वहां पर संपवेल तथा पंप हाउस बनना है उसी के साथ बाउंड्रीवाल भी बन जायेगा। जो कि फरवरी माह तक ही बन पाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

कुर्रा़ सरपंच ने तालाब से बहा दिया कई लीटर पानी, किसानों का फसल हुआ नुकसान, ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप

Related Articles

Back to top button