नवापारा के लोगों ने फिर रोकी रेत गाड़िया, अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रतिबंधित समय में निकल रही रेत गाड़ियां

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रतिबंधित समय में नगर के मुख्य मार्ग गंज रोड से रेत के वाहनों के गुजरने को लेकर एक बार फिर नवापारा नगरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार की रात नगरवासियों ने नगर पालिका चौक के पास रेत से भरे 4 हाइवा वाहनों को रोक लिया। मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई।
नवापारा के गंज रोड से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रेत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद प्रतिबंधित समय में रेत वाहन निकाले जा रहे थे। शुक्रवार को भी प्रतिबंधित समय में रेत वाहनों को गुजरता देख लोगों ने नगर पालिका चौक के पास वाहनों को रोक दिया। रात करीब 9.30 बजे एक-एक कर रेत से भरे 4 हाइवा को रोका गया। मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई।
इस दौरान खदान संचालकों के गुर्गों ने भीड़ के साथ मौके पर पहुंचकर गुंडागर्दी करते हुए पुलिस के सामने ही एक रेत वाहन को लेकर निकल गए। पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। पुलिस ने वाहन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
आपको बता दें कि इसके पहले 10 मई और 16 मई को भी रहवासियों ने रेत से भरे हाइवा वाहनों को रोककर विरोध जताया था। जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन और रेत वाहनों पर कार्रवाई के चलते रहवासी शांत हुए थे। इस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि प्रतिबंधित समय में रेत वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका का अमला और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद प्रतिबंधित समय में रेत वाहनों का आवागमन होना अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
News Updating…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq