हरिहर शाला में 12 में विशाल राठौर ने किया टाप, तो दसवीं में तरूण देवांगन ने मारी बाजी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :– छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल व्दारा बुधवार को घोषित बोर्ड कक्षा के परीक्षा परिणामों में पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ठ रहा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने बताया कि संस्था में बारहवीं का परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा, जबकि दसवीं का 64.39 प्रतिशत रहा।

उन्होंने परीक्षा परिणाम को विस्तार से बताते हुए कहा कि बारहवीं में 169 परीक्षार्थियों में 131 प्रथम श्रेणी, 90 व्दितीय श्रेणी, 41 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जबकि 19 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण एवं 19 परीक्षार्थी पूरक की श्रेणी में आए हैं। कक्षा बारहवीं में 89.8 प्रतिशत लेकर विशाल राठौर प्रथम, 87 प्रतिशत लेकर घनश्याम गिलहरे एवं विजुल बंजारे व्दितीय तथा 85.8 प्रतिशत लेकर भवदीप देवांगन तृतीय रहे।

वहीं कक्षा दसवीं में 205 परीक्षार्थियों में से 79 प्रथम, 49 व्दितीय, 04 तृतीय, 62 अनुत्तीर्ण एवं 11 पूरक रहे । कक्षा दसवीं में 96.5 प्रतिशत लेकर तरूण देवांगन प्रथम, 94.1 प्रतिशत लेकर शारदा साहू व्दितीय, 91.5 प्रतिशत लेकर रवि निर्मलकर तृतीय रहे। संस्था प्राचार्य श्रीमती दानी ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण या पूरक आए हैं वे निराश न होवें और अभी से तैयारी में जुटकर व्दितीय अवसर में परीक्षा दिलाकर उत्तीर्ण हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

समर क्लास में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मिल रहा नया आयाम, हो रहा गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग

Related Articles

Back to top button