लोहरसी धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी निलंबित, अवैध कटौती और पैसों की मांग पर किसानों ने किया था प्रदर्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र के ग्राम लोहरसी धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी को गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों किसानों ने केंद्र प्रबंधन पर खुलेआम मनमानी, अवैध कटौती और उगाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।
शिकायत पर कलेक्टर बीएस उईके के निर्देश पर धान उपार्जन केन्द्र लोहरसी में जांच की गई। जिसमें तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार राजिम द्वारा जांच के दौरान अनियमितता पाई गई। सहायक आयुक्त सहकारिता महेश्वरी तिवारी ने बताया कि कलेक्टर श्री उईके के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोहरसी के प्राधिकृत अधिकारी को पद से हटाया गया तथा धान खरीदी प्रभारी को निलंबित किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











