पल्स पोलियो अभियान: नवापारा नगर के इन बूथों पर बच्चों को पिलाई जाएगी दवा, 21 दिसम्बर को चलेगा विशेष अभियान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भारत पोलियों मुक्त है लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो वायरस से ग्रसित बच्चें देखें गये है जिसके कारण देश में पोलियो संक्रमण का खतरा बना हुआ है। उपरोक्त खतरे को देखते हुये शुन्य से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित किये जोन हेतु राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को पुरे जिले में चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत जिले के समस्त ग्रामों/वार्डो में पोलियो बुथ बना कर बच्चों को पालियों रोधी दवा पिलायी जावेगी। जिले में कुल 1383 बुथ बनाये जायेगें। प्रत्येक बुथ में 04 टीकाकर्मी दो टीम में बट कर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का कार्य करेगें। बुथ की मानिटरिंग हेतु प्रत्येक 05 बुथ पर एक सुपरवाईजर की ड्यूटी लगायी गई है। किसी कारण वश कोई बच्चा बुथ में पोलियो दवा पीने से छूट जाते है तो ऐसे बच्चों को घर-घर भ्रमण कर दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 पोलियो रोधी दवा पिलायी जावेगी।
जिला मुख्यालय के अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा पूरे अभियान की निगरानी एवं मानिटरिंग की जावेगी। रायपुर जिले में 345705 बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सभी आवश्यक तैयारियों जैसे पोलियो मार्कर पेन, पैन पोस्टर, होर्डिंग आदि पूर्ण कर लिया गया है।
अतः जिला स्वास्थ्य समिति सभी पालकों से अपील करता है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बुथ में ले जा कर पोलियों रोधी दवा पिला कर बच्चों को पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित करें।
इन बूथों में पिलाई जाएगी दवा

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











