रायपुर कलेक्टर ने किया राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोमवार सुबह रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह अचानक राजिम पहुंचे। उन्होंने राजिम कुंभ कल्प मेला तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने रायपुर जिले द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नदी में गाद की सफाई करने, सड़क निर्माण कार्य, पार्किंग, स्टॉल, दुकान आबंटन, कुंड निर्माण, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने कार्यों की जानकारी ली एवं दो दिवस के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए। इस दौरान रायपुर सीईओ विश्वदीप, एएसपी मयंक, सीएसपी जितेन्द्र चंद्राकर, एसडीएम, तहसीलदार , नवापारा थाना प्रभारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि समय से पूर्व जो भी श्रद्धालु आएंगे उन्हे कोई दिक्कत ना हो उसे लेकर तैयारी चल रही है, समय से पूर्व ही तैयारी पूरी कर ली जाएगी । नदी की साफ सफाई कि भी व्यवस्था की जा रही है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब ‘न्योता भोजन’ सामुदायिक भागीदारी से भोजन को अधिक पोषक बनाने की पहल