16 किलो गांजा जब्त, ट्रेन से दूसरे राज्य ले जाने के फिराक में था आरोपी, रायपुर आबकारी टीम एवं RPF ने की संयुक्त कार्रवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर आबकारी टीम एवं RPF की संयुक्त टीम ने कार्रवाही करते हुए अवैध रूप से गाँजा का परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेन से गाँजा दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी कर रहा था जिसे रायपुर के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर ही पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग रायपुर को सूचना मिली कि एक युवक रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 में गांजे के साथ पहुंचा है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और संदेही युवक से पूछताछ की। युवक ने अपना नाम मोहम्मद असलम पिता मो करीमुल्लाह शाह उम्र 21 वर्ष, निवाशी ग्राम पचपेरवाजिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 काले रंग के पिट्ठू बैग से 07 पैकेट में रखा 16.650 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 333000/- जब्त किया गया।
आरोपी ने बताया कि वह गाँजा जोड़ीगा ओड़िसा से बस से लाकर पचपेड़ी नाका में उतरकर रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से मुंबई बेचने ले जाने वाला था। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध NDPS Act 1985 की धारा 20(b) के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त सिविल लाइन टेक बहादुर कुर्रे द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है |
आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) आर संगीता , कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल , आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी , आर पी एफ निरीक्षक निशा भोईर,आरक्षकगण नरेशमहाणा , विवेक श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t