राजिम ब्रेकिंग: जतमई से लौट रहे कार सवार सड़क हादसे का शिकार, एक्शन फिल्मों की तरह कार हवा में उछलकर सड़क किनारे पलटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार एक्शन फिल्मों की तरह हवा में उछलकर सड़क किनारे पलट गई। घटना पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।

राजिम-गरियाबंद मार्ग में ग्राम सरकड़ा के पास तेज रफ्तार कार हवा में पलटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है, उन्हें मामूली चोट लगी है। युवकों ने बताया कि हम लोग बिलासपुर से 6 युवक जमतई-घटारानी घूमने आए थे। घूमने के बाद शाम करीब 6 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम सरकड़ा के पास पहुंचे थे कि सामने से बाइक आ गई।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। कार चालक नशे में धुत था। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण कार हवा में उछलकर दो बार पलटी मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। गनिमत रहा कि कार में सवार किसी भी युवक को ज्यादा चोटें नहीं आई है सभी युवक सुरक्षित है। कार पलटने के बाद मदद के लिए पास के गांव से ट्रैक्टर क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

बरसात में तेज रफ्तार ज्यादा घातक

बारिश के मौसम में पानी गिरने से सड़क पर जमी मिट्‌टी कीचड़ में तब्दील हो जाती है और सड़कों पर फिसलन जैसी स्थिति बन जाती है । ऐसे में अगर आप तेज रफ्तार गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाते है। तो टायर और सड़क के बीच में ग्रिप नहीं बनने की वजह से टायर स्लीप करते है। इस तरह के सड़क हादसों से बचने के लिए गाड़ी आप हमेशा नार्मल स्पीड में ही चलाए।

वीडियो:-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए हवा में उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी

Related Articles

Back to top button