राजिम ब्रेकिंग: मुख्य मार्ग में दिखा दंतैल हाथी, पलटकर ग्रामीणों को दौड़ाया, दहशत में भागे लोग इधर-उधर, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में दंतैल हाथी का दहशत देखने को मिला है। दंतैल हाथी जंगल से निकलकर मुख्य मार्ग में गांव की ओर बढ़ रहा है। सड़क पर हाथी दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं आज हाथी आक्रामक रूप में नजर आया। इधर सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़के दोनों छोर पर राहगीरों को रोका गया।

बता दें कि एमई 3 दंतैल हाथी पाण्डुका वन परिक्षेत्र के विजयनगर स्थित राउत डेरा के खेत खलिहान में विचरण कर रहा है। जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम क्षेत्र के ग्राम विजयनगर, खरखरा डीह, बोड़राबंधा, टोईयामुडा, गाहदर, बरेठिनकोना, पोंड, कुकदा आदि ग्रामों में हाई अर्लट जारी किया है। दोपहर को दंतैल हाथी जंगल से अचानक जतमई मार्ग में निकल आया। मुख्य मार्ग में हाथी देखते ही ग्रामीण व राहगीर दहशत में आ गए। ग्रामीण घरों के छत पर चढ़ कर वीडियो बनाने लगे। हाथी गांव में कुछ देर घूमने के बाद जंगल की ओर जाने लगा तभी कुछ ग्रामीण और वनविभाग के कर्मचारियों को पलट कर दौड़ाने लगा। लोग जान बचाने इधर-उधर भागने लगे।

हाथी के आतंक से दहशत का माहौल

बताया जा रहा है कि हाथी मुख्यमार्ग से समीप के गांव की ओर आगे बढ़ने लगा। जिसे देखते हुए कई लोग भागने लगे, तो कई लोग घरों की छत पर चढ़कर हाथी पर नजर बनाए हुए थे। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सड़क के दोनों किनारे राहगीरों को रोककर रखा। बता दें कि रविवार अवकाश होने के कारण जतमई-घटारानी मार्ग में लोगों की भारी भीड़ रही। हाथी के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। हाथी द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

जंगल की ओर न जाने वन विभाग ने किया अलर्ट

दंतैल हाथी पर वन विभाग और हाथी मित्र दल के टीम ने नजर बनाई हुई है। वन विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने मुनादी कराई है। वहीं ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने, इसके आवाजाही वाले रास्ते पर ना चलने की हिदायत दी गई है। वन विभाग के कर्मचारियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि एमई 3 हाथी अपने रुट पर बढ़ रहा है। वन अमला ने 20 से ज्यादा गांव में हाई अलर्ट जारी किया है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में हाथियों का आतंक जारी, फिंगेश्वर क्षेत्र में 3 हाथी कर रहे विचरण, वन विभाग कर रहा अलर्ट

Related Articles

Back to top button