लेजर लाइट और सतरंगी रंगों से जगमगा रहा राजिम कुंभ कल्प, थ्रीडी प्रेजेंटेशन वाली शॉर्ट फिल्म कर रही आकर्षित, देखिए वीडियो

( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- छत्तीसगढ़ शासन के धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में राजिम कुंभ कल्प को रामोत्सव की थीम पर सजाया गया है। साथ ही विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेला स्थल के नदी तट पर लेज़र लाइट प्रदर्शन के लिए संरचना बनाया गया है। जिसमें लेजर लाइट के माध्यम से विभिन्न आकृतिया बन रही है। जिसे दर्शक देख आनंदित हो रहे है।

बड़े स्क्रीन में भगवान श्रीराम से जुड़ी थ्रीडी प्रेजेंटेशन वाली शॉर्ट फिल्म दिखाई जा रही है। इसमें भगवान श्री राम के जीवन चरित्र और आदर्शों को दिखाया जा रहा है। जिसे देखकर मेला आगंतुक भक्ति में भाव विभोर हो रहे है। शाम 7 बजे से इस कार्यक्रम की मुख्यमंच के नीचे शुरुआत होती है ।

इसी के साथ शॉर्ट वीडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओ को भी दिखाया जा रहा है। जिसमे महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना के बारे में वीडियो के रूप में जानकारी दी जा रही है। इसके अंतर्गत 1000 रू. प्रतिमाह विवाहित महिलाओं सहित पेंशन प्राप्त करने वाले परित्यकता और विधवा महिला को भी उनके प्राप्त पेंशन की अंतर राशि प्रदान की जायेगी। इसी के साथ अन्य योजनाओ की जानकारी दी जा रही है। जिससे मेला घूमने आये मेलार्थियो को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो रही है।

मेला आगंतुक छत्तीसगढ़ शासन की योजना का पूरा-पूरा लाभ उठाने के लिए जागरूक हो रहे है। इसी तरह मामा-भांजा मदिर से लेकर लोमश ऋषि आश्रम तक सस्पेंसन ओवर ब्रिज (लक्ष्मण झूला) मेलार्थियों को और अधिक लुभा रही है। उसमे लगे लाइटिंग की ओर दर्शक अधिक आकर्षक हो रहे है।

देखिए वीडियो :- 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

महानदी मैया की प्रतिदिन हो रही भव्य आरती, 11 पंड़ितों द्वारा हो रहा मंत्रोच्चारण, आरती मंडप मे श्रद्धालु हो रहे भावविभोर

Related Articles

Back to top button