सालासर समिति के साथ नगर पालिका अध्यक्ष ने भगवत भक्तों को दिया आमंत्रण, 21 दिसंबर से नगर में धार्मिक आयोजनों की शुरुवात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा समिति के तत्वावधान में आगामी 21 दिसंबर रविवार से आयोजित होने वाले भव्य धार्मिक आयोजनों के लिए नगर में आमंत्रण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू भी समिति के साथ शामिल हुईं और भगवत भक्तों को आयोजन में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया।
समिति द्वारा 21 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा, राम कथा, 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह, तथा नववर्ष पर विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं आयोजनों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु समिति द्वारा विशेष आमंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
हनुमान चालीसा समिति की अध्यक्ष तारणी शर्मा, उपाध्यक्ष आरती काबरा, सचिव पिंकी साहू सहित पूजा, पुष्पलता, मोहिनी, तुलसी, लक्ष्मी, मुस्कान, वासनी, छाया साहू, चंचल, नेहा तारक एवं सरिता सिंह समिति के पारंपरिक वेश में नगर के सदर रोड, गंज रोड एवं बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानों-दुकानों जाकर आमंत्रण पत्र वितरित करती नजर आईं।
कैलेंडर भेंट कर दियाआमंत्रण
आमंत्रण स्वरूप भगवत भक्तों को राम दरबार, सालासर बालाजी, खाटू श्याम जी एवं रामलला की तस्वीर युक्त फोम कैलेंडर भेंट किया जा रहा है। इस कैलेंडर में भगवान की तस्वीरों के साथ-साथ हनुमान चालीसा एवं पूरे धार्मिक आयोजन का विस्तृत विवरण अंकित है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण बना हुआ है।

समिति के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि प्रचार-प्रसार की इस कड़ी में समिति के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में नगर भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान मोहन, सुमित पंजवानी, नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चंद्राकर, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, नेमी, निखिल, जय सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहयोग किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू के साथ पूजा कंसारी, साधना सौरज, अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, पद्मनी सोनी, नीता धीवर, हर्षा कंसारी, उमा, प्रभा, किरण सहित अनेक मातृशक्तियां भी आमंत्रण अभियान में सम्मिलित हुईं और नगर भ्रमण कर भक्तों को धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया। समिति के इस प्रयास से नगर में भक्तिमय वातावरण बन गया है और आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











