नाबालिग से दुष्कर्म, शादी के लिए बनाया दबाव, रास्ता रोककर जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने लड़की को शादी का प्रलोभन देकर अपने घर ले जाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 12 अगस्त को मर्दापाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 साल 11 महीने की नाबालिग बेटी को उसी गांव का चंपू नाग (23 साल) ने शादी का प्रलोभन देकर अपने घर ले गया। जहां आरोपी ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार शादी का दबाव बनाता रहा और जब पीड़िता ने इनकार किया तो उसका रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64, 65 (2), 351 (3), 126 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला मामला, आरोपी गिरफ्तार