छत्तीसगढ़ में दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का जानवर, विलुप्त होने की कगार पर है यह प्रजाति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मानसून में छत्तीसगढ़ के जंगलों की खूबसूरती देखते ही बनती है। कल-कल करते झरने और हरियाली प्रकृति प्रेमियों का मन मोह लेते है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के जंगल में एक ऐसा दुर्लभ प्रजाति का जानवर देखने में आया है जो पूरी तरह विलुप्ति की कगार पर है । वन विभाग ने जैसे ही इसकी फोटो सोशल मीडिया में डाली वन मंत्री ने भी इसकी फोटो को शेयर कर प्रसन्नता जाहिर की।

टाइगर डे के मौके पर अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगे वन विभाग के कैमरों में एक दुर्लभ काले तेंदुए (मेलनिस्टिक लेपर्ड ) की तस्वीर कैद हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रजाति विलुप्त होती जा रही है ऐसे में यह तस्वीर प्रकृति प्रेमियों के लिए उत्साह वाला पल है। ब्लैक पैंथर की संख्या भारत में बहुत ही कम है। भारत के दो तीन जगहों पर ही इसके देखे जाने की पुष्टि हुई है। इसलिए छत्तीसगढ़ में ब्लैक पैंथर का मिलना बड़ी खुशी की बात है।

फ़ोटो को शेयर करते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में मेलनिस्टिक लेपर्ड के उपस्थिति की पुष्टि हुई है। ATR प्रबंधन के संरक्षित प्रयासों एवं उपयुक्त पर्यावास ने इस लेपर्ड की प्रजाति के संरक्षण से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया है। इस अद्वितीय प्रजाति के संरक्षण की सफलता पर बहुत-बहुत बधाई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button