जिला पंचायत में संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित, इन पदों पर होगी भर्ती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत में संविदा पदों पर भर्ती हेतु 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला पंचायत गरियाबंद से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत स्तर पर आवास, प्रशिक्षक समन्वयक, लेखापाल एवं जनपद स्तर पर तकनीकी सहायक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों में संविदा भर्ती की जायेगी।

उक्त पदों के अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद के पते पर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट व जिला पंचायत गरियाबंद तथा समस्त जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

नियो राइस ब्रान तेल अवमानक पाए जाने पर 16 लाख जुर्माना, अपर कलेक्टर ने की कार्रवाई

Related Articles

Back to top button