नगर सहित अंचल में जगह-जगह मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- नगर सहित अंचल में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न चौक-चौराहों में समारोह आयोजित करके राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
नगर पालिका कार्यालय, विधायक कार्यालय संगवारी, नगर के हृदय स्थल गांधी चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कन्या शाला, पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड, लाल चौक, मैडम चौक,खोली पारा प्राथमिक शाला, कृषि उपज मंडी, सहाकारी वृत्ताकार सोसायटी, थोक सब्जी मंडी, तिरंगा चौक, सोमवारी बाजार चौक सहित अनेकों स्थानों में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी।
इस अवसर पर संगवारी कार्यालय में पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत सिंग सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह नगरपालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, गांधी चौक में डॉ. राजेन्द्र गदिया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में भाजपा नेताओं द्वारा, लाल चौक में मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं भाजपा नेताओं द्वारा, थाना परिसर में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत, तहसील कार्यालय में तहसीलदार सूरज बंछोर द्वारा ध्वजा फहराकर तिरांगे झण्डे को सलामी दी। इस तरह शहर के विभिन्न जगहों में राष्ट्रीय ध्वजा फहराया गया।
जिसमें नगर के अलग-अलग कार्यक्रमों में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा,नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, सभापति संध्या राव, पार्षद सभापति मंगराज सोनकर, पार्षद अजय साहू, अजय कोचर, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, अनिल जगवानी, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, परदेशीराम साहू, भाजपा नेता किशोर देवांगन,
भाजयुमो नेता नागेद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल, मंडल अध्यक्ष इमरान सोलंकी, पार्षद गण प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला, योगेन्द्र कंसारी, मयाराम साहू, चुम्मन कंडरा, ओमकुमारी-संजय साहू, रवि साहू, पद्मनी सोनी, अनिता देवांगन, मधु बाफना, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष छन्नुलाल साहू, मनीष देवांगन, धीरज साहू, नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, संजय साहू, दिनेश यादव, जित्तु बया, वीरेन्द्र साहू, ईश्वरी देवागंन, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, संतोषी कंसारी, तनु मिश्रा, राजू रजक, किशन साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नवापारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम हुए। नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड, खोलिपारा, सोमवारी बाजार, लाल चौक, कृषि उपज मंडी, कन्या शाला, सहकारी सोसायटी सहित विभिन्न चौक-चौराहे में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए
संकरी में किया गया ध्वाजारोहण
अभनपुर विकासखंड के ग्राम संकरी हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र के अवसर पर ध्वजारोहण उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सरपंच पुष्पा देवी साहू, पूर्व जनपद सभापति मनीष, सांसद प्रतिनिधि नेहरू लाल साहू, पूर्व शाला विकास समिति के अध्यक्ष हीराराम साहू, मानसिंह साहू, डायमंड साहू, हरिश्चंद्र साहू, अनिल साहू, पुष्पा नामदेव साहू, ओंकार साहू, हृदय राम, प्राचार्य सोहन लाल कुलदीप, सीएम साहू, पूरणलाल डहरीया, केसर साहू, दुर्गा, गजेंद्र, मंजू ध्रुव, गोविंद सार्वा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
श्याम अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
राजिम के विकास मोटर्स में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां जॉन डियर ट्रेक्टर शो रूम के संचालक श्याम अग्रवाल एवं स्टॉफ द्वारा ध्वाजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में विकास मोटर्स के कर्मचारीगण भुखन साहू, आकाश निर्मलकर, लिलेश कुर्रे, कुलेश, हेमलता, सोनाली, टिकेश, जितेन्द्र, डोमन, किसानों में होमनलाल, महेन्द्र साहू, चेमन, संतोष साहू, लक्ष्मीकांत धु्रव आदि शोरूम के स्टॉफ उपस्थित थे।
मानिकचौरी में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने किया ध्वाजारोहण
गणतंत्र दिवस का 75वां वर्ष अंचल में धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत मानिकचौरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
सब्जी मंडी में ध्वजारोहण किया गया
नवापारा के किसान राईस मिल परिसर में बने थोक सब्जी मंडी में त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रता कल्याण संघ नवापारा के अध्यक्ष अशोक सोनकर सहित सभी सदस्यों ने ध्वजा रोहण का गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के मंगराज सोनकर, राजू सोनकर, भागवत सोनकर, उपाध्यक्ष नेहरु साहू, सचिव मंथीर पाल, कोषाध्यक्ष स्वप्निल सोनकर सदस्यगण प्रकाश सोनकर, नंदू देवांगन, अमित डायालाल धीवर, तपन सोनकर, संतोष साहू, हुकुम सिंह सोनकर, दिनेश सोनकर, सीताराम सोनकर, राजेंद्र सोनकर, लखन साहू, कान्हा धीवर, भुनेश्वर सहित सब्जी मंडी के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राजिम में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व
राजिम के मेला मैदान में बेरोजगार संघ द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने ध्वाजारोहण किया। कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय सहित बेरोजगार संघ के देवेंद्र शर्मा, महेश यादव, धीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, पवन सोनी, हेमंत साहू, फागु राम निषाद, सूरज पटेल, मण्डल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा नेत्री देवकी साहू, रिकेश साहू, रितेश यादव, लोकनाथ, भावेश ठाकुर, गजाधर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu