सचिव एवं सह आबकारी आयुक्त ने ली रायपुर जिले के आबकारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिए गए ये निर्देश
टीम प्रहरी अब आबकारी विभाग की कार्रवाई में करेगी सहयोग- कलेक्टर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सचिव एवं सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक आर. संगीता की अध्यक्षता में आज रायपुर जिले के समस्त कार्यपालिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक रेडक्रॉस सभागार, कलेक्ट्रेट रायपुर में आयोजित हुई।
आबकारी सचिव एवं सह आयुक्त आर. संगीता ने बैठक के दौरान ने जिले की मदिरा दुकानों की बिक्री की समीक्षा की। उन्होंने जिले के आबकारी अधिकारियों के साथ राजस्व वृद्धि एवं अवैध शराब नियंत्रण को लेकर बैठक ली। ओवररेटिंग, मिलावटी तथा अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई तथा राजस्व वृद्धि के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दुकानों का संचालन शासन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मदिरा दुकानों के आसपास अवैध मदिरा की बिक्री न हो तथा अन्य राज्यों से आने वाली अवैध मदिरा पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रचलित ब्रांड की मदिरा पर्याप्त मात्रा में दुकानों में उपलब्ध रहे।
बैठक में निर्देश दिए गए कि शासन द्वारा स्वीकृत स्थानांतरण वाले स्थलों पर एक माह के भीतर नई दुकानों का संचालन प्रारंभ किया जाए। इसके साथ ही शंकर नगर एवं देवेंद्र नगर में स्वीकृत दो प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए।
टीम प्रहरी कार्रवाई करेगी
बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि लगातार टीम प्रहरी राजस्व और अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है। साथ ही आबकारी विभाग के साथ टीम प्रहरी कार्रवाई करेगी।
बैठक में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार विश्वरंजन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अपर कलेक्टर कीर्तिमान राठौर, कार्यालय आबकारी आयुक्त नवा रायपुर से अपर आयुक्त आशीष श्रीवास्तव एवं पी.एल. साहू, रायपुर जिले के प्रभारी उपायुक्त आबकारी सह महाप्रबंधक, सहायक जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी उप निरीक्षक उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t