दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा ओडिशा के कोरापुट जिले में जोड़ीमाडेली घाट पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार घाट से करीब 70 फीट नीचे खाई में गिर गई। जिससे पिता-पुत्र और पोते की जान चली गई, जबकि बहू की हालत गंभीर है। गुरुवार को तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार 14 नवंबर मंगलवार को राजनांदगांव के ठक्कर परिवार कार में सवार होकर विशाखापट्नम जाने के लिए निकले थे। कार गौरव ठक्कर (35 वर्ष) चला रहा था। वहीं उनके साथ पिता नंदलाल ठक्कर (62 वर्ष), पत्नी रचना ठक्कर (32 वर्ष) और बेटा नमन ठक्कर (10 वर्ष) भी कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि जोड़ीमाडेली घाटी पहुंचने पर गौरव ठक्कर अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे और कार घाटी से करीब 70 फीट नीचे खाई में गिर गई।
संभावना है कि घाटी में घना कोहरा होने के चलते कार ड्राइव कर रहे गौरव को रास्ता नहीं दिखा और ये हादसा हो गया। जिसमें गौरव के साथ उनके पिता नंदलाल ठक्कर और बेटे नमन की मौत हो गई। हादसे में गौरव की पत्नी रचना गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पोट्टांगी पुलिस ने शव बरामद कर जांच कर शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं घायल को ईलाज के लिए भेजा गया।
तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार
15-16 नवंबर की दरम्यानी देर देर रात करीब 3 बजे तीनों शवों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार को मठपारा श्मशान घाट पर जब तीन पीढ़ियों की चिताएं एक साथ सजीं तो वहीं मौजूद हर शख्स की आंखें आंसुओं से भीगी थी। गौरव के भाई दिनेश ने अपने पिता नंदलाल, भाई गौरव की अंत्येष्टि की। वहीं, गौरव की बहन ने कंपकंपाते हाथों से अपने भतीजे नमन का अंतिम संस्कार किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
खबरें भी पढ़े
दर्दनाक सड़क हादसा: निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन शिक्षकों की मौत, जानिए पूरा मामला











