कनपटी पर पिस्टल टिका कर किसान के घर डकैती, मास्टरमाइंड निकला रिटायर्ड पुलिसकर्मी, 12 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में किसान के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डकैती के पीछे मास्टरमाइंड रिटायर्ड हवलदार है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, तलवार, छुरी, हंसिया, मोबाइल, नगदी समेत जेवर बरामद किया है। घटना खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव की है।
जानकारी के अनुसार केवराडीह निवासी किसान राधेलाल भारद्वाज ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह खेती किसानी के साथ ही कंस्ट्रक्शन का भी काम करता है। 27 मार्च की रात्रि राधेश्याम, उसकी पत्नी, मां, पुत्र, पुत्री, बहू एवं बहू की छोटी बहन सभी मकान के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 2.05 बजे 7 अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति हाथ में तलवार नुमा हथियार एवं बटननुमा चाकू लेकर घर में घुस गए।
इसी दौरान एक व्यक्ति राधेलाल के कनपटी पर पिस्टल टिका कर बोला जितना पैसा, सोना-चांदी है जल्दी दे दो। चिल्लाना मत करना नहीं तो गोली मार दूंगा। जबकि दो व्यक्ति उसके उपर तलवारनुमा हथियार को ताने खडे थे। डकैतों ने राधेलाल की पत्नी पर भी हथियार अड़ाकर कमरे में रखें आलमारी व पेटी का चाबी राधेलाल की पत्नि से लेकर उसमें रखें सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को लूट लिए। इसके बाद डकैतों ने राधेश्याम को रस्सी से बांधकर पीछे दरवाजे से भाग निकले।
संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ धारा 310(2), 331(6) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने एफएसएल, डॉग स्क्वाड की मदद से जांच कर रही थी। डॉग स्क्वायड राधेलाल के घर से निकलकर गांव के बाहर लाली डबरी तक जाकर लौटता रहा। उसके आगे बलौदाबाजार हाइवे सड़क जाती है। अनुमान लगाया गया कि डकैत इसी रास्ते से दूसरे जिले में भाग निकले होंगे। पुलिस आसपास के जिलें में अलर्ट किया गया। आधा दर्जन संदेही को हिरासत में लिए गए और उनसे हुई पूछताछ के बाद पूरी वारदात का खुलासा हुआ।
रायपुर एसएसपी ने किया मामले का खुलासा
सोमवार को रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने मामले का खुलासा करते बताया कि जांच के दौरान पुलिस को तिल्दा नेवरा निवासी जितेन्द्र पाठक को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर मुंगेली, कबीरधाम, बलौदा बाजार, महासमुंद एवं रायपुर से प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर एक साथ रेड कार्यवाही करते हुए पूछताछ के आधार पर प्रकरण में 15 आरोपियों के नाम सामने आए।
किसान और आरोपी की थी पहले से जान पहचान
एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि पूरे घटना का मास्टर माइंड आरोपी देवराज डहरिया निवासी ग्राम केवराडीह थाना खरोरा है। आरोपी देवराज डहरिया का पूर्व में राधेलाल भारद्वाज के घर आना-जाना था। किसान के पास जे.सी.बी., हार्वेस्टर एवं ट्रैक्टर वाहन है जिसमें वह कंस्ट्रक्शन सहित अन्य कार्यों को संचालित कर कमाई करता है। जिससे प्रभावित होकर आरोपी देवराज डहरिया ने भी जे.सी.बी. मशीन/वाहन फाइनेंस के माध्यम से क्रय कर लिया। जिससे देवराज एवं राधेलाल के मध्य व्यावसायिक मनमुटाव हो गया तथा दोनों एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिए।
40 करोड़ की अफवाह
राधेलाल की तरक्की देखकर आरोपी देवराज डहरिया को उससे ईर्ष्या व द्वेष हो गया और उसने प्रार्थी के घर डकैती डालने की योजना बनाई। देवराज ने अफवाह फैलाई कि राधेलाल के घर में सोने का हंडा और 40 करोड़ रुपए हैं। उसे शक था कि अगर राधेलाल के घर में पैसे आ रहे हैं तो हंडा जरूर होगा। इसके लिए उसने ईश्वर रामटेके को माध्यम बनाया। सोने का हंडा और नकदी के लालच में ईश्वर ने महासमुंद के बसना निवासी राजेश प्रधान (जो फरार है) से हाथ मिला लिया।
आरोपी देवराज डहरिया ने ईश्वर रामटेके, सप्तऋषि राज, अलख निरंजन रजक, जितेन्द्र पाठक, तिलक वर्मा, किशन वर्मा, रूपेश साहू, पिंकू राजपूत, सूरज सेन, छत्रपाल राजपूत, गज्जू चंद्रवंशी, प्रकाश मिश्रा, साहिल खान, सोना बारमते उर्फ सोनू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 3 फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
शराब दुकान में लूटकांड : अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, 3.51 करोड़ कैश बरामद