दिनदहाड़े लूट: तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर नकदी, मोबाइल और सामान लूटा, युवक ने खेत की ओर भागकर बचाई जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मगरलोड इलाके में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहला दिया। शराब भट्टी रोड पर बिना नंबर की बाइक में सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने चाकू दिखाकर एक युवक से 20 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, वाहन की चाबी और किराना-सब्जी का सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मगरलोड-पांडुका मार्ग में बेलरदोना के पास यह लूट की वारदात हुई है। पीड़ित छवि पटेल और उसके साथी ने घटना के बाद थाना प्रभारी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अचानक चाकू लहराते हुए तीनों बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। जान का खतरा समझकर वे खेत की ओर भागे, इसी दौरान गिरने से वे घायल भी हो गए।
लुटेरों ने मौके का फायदा उठाते हुए पूरी वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में बेलरदोना-कोरगांव की दिशा में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों से विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। मुख्य सड़क पर हुई लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











