राजिम आ रहे गाड़ी चालक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी है जिलाबदर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम-रायपुर रोड पर गाड़ी चालक से लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक हाईवा चालक से मारपीट कर नकदी, मोबाइल, पर्स और वाहन की चाबी लूट ली थी। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी जिलाबदर था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सामान भी जप्त किया है। मामला रायपुर जिले के माना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गोपी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर की रात वह अपने हाईवा हाईवा क्रं0 CG 07 DB 8082 को लेकर राजिम की ओर रेत लेने जा रहा था उसी बीच माना बाईपास में बाथरूम करने गाडी साईड में लगा कर गाडी से उतर ही रहा था। तभी अचानक दो मोटर साईकल में सवार चार अज्ञात आदमी आयें और गाली गलौच कर मेरे जेब में रखे मोबाईल पर्स,हेड फोन, एवं नकदी रकम को 22000 रू व गाड़ी में लगी चाबी को लुटकर अभनपुर की तरफ भाग गये।

घटना के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में उपयोग किया गया बाइक भी जब्त किया है।

एक आरोपी जिला बदर चल रहा 

वारदात में चेतन मंडावी और उसका साथी हितेश कुमार साहू उर्फ हित्तु शामिल थे। आरोपी चेतन मंडावी धमतरी थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ बलवा, लूट, मारपीट, आगजनी, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट जैसे 22 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल वह धमतरी जिले से जिला बदर चल रहा है, और रायपुर में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारी से लूट, बंदूक की नोक पर बंधक बनाया, हाथ-पैर बांध 86 किलो चांदी की लूट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button