जतमई-घटारानी मार्ग पर डकैती: एक नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा:- जतमई-घटारानी मार्ग पर डकैती/लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है। इसमें तीन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, मारपीट, लूट, आर्म एक्ट सहित कई मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए तीन मोबाइल, नगदी राशि और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को तुलेश्वर सेन अपने दोस्तों डिगेश्वर यादव और कलीराम यादव के साथ जतमई-घटारानी घूमने गए थे। शाम 4 बजे के लगभग वे घटारानी मंदिर से लौट रहे थे, इसी दौरान केडिआमा तालाब से कुछ दूरी पर तीन मोटरसाइकिलों में सवार सात युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। आरोपियों ने मारपीट व गाली-गलौज करते हुए तीनों के मोबाइल और कुल 4400 रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
घटना के बाद डर से तीनों युवक सीधे घर लौट गए। अगले दिन 19 नवंबर को परिजनों की सलाह पर छुरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला प्रथम दृष्टया डकैती का प्रतीत होने से धारा 296, 115(2), 310(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुखबिरों को सक्रिय किया गया और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से संदिग्धों की तलाश शुरू हुई।
गिरफ्त में आए आरोपी, कबूल किया जुर्म
मुखबिर सूचना पर पुलिस ने सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सभी ने मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल व नगदी बरामद कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बताया गया कि आरोपी राहुल गेंडरे के विरुद्ध खम्हारडीह, सिविल लाइन, विधानसभा थानों में कई मामलों दर्ज है। इसी प्रकार योगेश्वर निषाद के खिलाफ थाना मगरलोड में चोरी और सत्यम साहू के खिलाफ थाना राजिम में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- सत्यम साहू पिता नंदकुमार साहू (22 वर्ष) ग्राम बरौंडा, थाना राजिम
- हेमंत उर्फ हीरेश साहू पिता रमेश साहू (23 वर्ष) ग्राम बरौंडा, थाना राजिम
- योगेश्वर उर्फ योगु निषाद (19 वर्ष) ग्राम बरौंडा, थाना राजिम
- टिकु उर्फ टिकेश्वर यादव पिता भगवानी यादव (23 वर्ष) ग्राम खम्हरियाडीह, थाना देवरबीजा, बेमेतरा
- करन साहू पिता छबिराम साहू (18 वर्ष) ग्राम छोटी करेली, थाना मगरलोड (धमतरी)
- राहुल गेंडरे पिता राजा गेंडरे (26 वर्ष) निवासी खम्हारडीह रायपुर
- एक अपचारी बालक
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जतमई-घटारानी मार्ग पर युवकों से लूट: 7 बदमाशों ने घेरा, मारपीट कर मोबाइल-नकदी छिनी











