जंगल में मिली पति-पत्नी की सड़ी गली लाश, 15 दिनों से थे लापता, मौके पर मिला ये सामान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जंगल में पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव 15 दिन पुरानी बताई जा रही है। घटनास्थल पर एक बैग और छोटी बोतल बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा क्षेत्र के ग्राम गुरुडुमुड़ा के जंगल में ग्रामीणों ने महिला और पुरुष की सड़ी-गली लाश देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एएसपी यूबीएस चौहान, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीणों से पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों मृतक पति-पत्नी हैं।
15 नवंबर से हुए लापता
शवों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया (55 साल) और पति चरण साय अगरिया (65 साल) के रूप में हुई है। महिला गांव घरीपखना की निवासी थी और शादी के बाद कोरबा ब्लॉक के ग्राम तिलईडांड के पंडरीपानी में रहती थी। कुछ दिनों पहले पति-पत्नी दशगात्र कार्यक्रम में गए थे। बताया जा रहा है कि 15 नवंबर को दशगात्र कार्यक्रम से वे ग्राम पंडरीपानी के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। लापता होने के 15 दिन बाद शनिवार शाम गुरुडुमुडा के जंगल में सड़ी-गली हालत में दोनों की लाश मिली।
घटनास्थल पर बैग और शीशी बरामद
घटनास्थल पर एक बैग और छोटी बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टि में मामला सुसाइड मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस अलग-अगल एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, पास में मिले पूजा-पाठ के सामान