RRB Recruitment 2024 : 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने निकाली भर्ती, 3000 से ऊपर पदों के लिए आवेदन शुरू
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रेलवे ने 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई है। आवेदक की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।
भर्ती के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 20 अक्टूबर तक फार्म भरे जा सकते हैं। जबकि 22 अक्टूबर तक फीस जमा होगी। आवेदन में त्रुटि सुधार 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक किए जा सकेंगे। एग्जाम फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए हैं। महिला व एससी, एसटी समेत अन्य के लिए फीस 250 रुपए रखी गई है।
उम्मीदवारों के पास अपना स्वयं का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वैध और सक्रिय होना चाहिए। भर्ती पूरी तरह समाप्त होने तक इन पर ही भर्ती के संबंध में सभी भर्ती संबंधी सूचनाएं भेजी जाएंगी।
पदों की संख्या
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2022
अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट – 361
जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट – 990
ट्रेन क्लर्क की वैकेंसी – 72
सीबीटी के माध्यम से होगी परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जाएगी। यह दो चरण में होगी। पहले चरण की परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस 40 मार्क्स, मैथ्स से 30 और जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 प्रश्न आएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी।
इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण की परीक्षा के लिए होगा। यह परीक्षा 120 अंकों की होगी। जिसमें जनरल अवेयरनेस से 50, मैथ्स से 35, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 35 सवाल आएंगे।
इसमें भी निगेटिव मार्किंग है। सवालों का जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट मिलेंगे। सीबीटी स्टेज-2 क्वालिफाई करने वाले उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के लिए आवेदन किया है। उनका टायपिंग स्किल टेस्ट भी होगा। जिसमें उम्मीदवारों को 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) टाइप करने में सक्षम होना चाहिए।
पूरी जानकारी यहाँ देखें
railwayeछत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर होगी भर्ती, इन पदों पर भर्ती की मिली स्वीकृति