राधाकृष्ण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ सशत्र जलधारा अभिषेक, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु, देखिए वीडियो

विधायक इंद्र कुमार साहू ने गोपाल गौशाला के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : शहर के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। तीसरे सोमवार को भी सुबह 8 से 10 बजे तक पार्थिव शिवलिंग बना कर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात मंदिर में स्थापित शिवलिंग में सहस्त्र जलधारा अभिषेक और भंडारे का आयोजन किया गया।

मंदिर में सुबह 11 बजे से सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सबसे पहले महिलाओं ने कलश में जल भरा और मंत्रोच्चार के बीच महानदी से जल लेकर राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिवमंदिर में अभिषेक किया। उसके बाद महानदी के तट से मंदिर तक श्रद्धालुओं मानव श्रृंखला बनाकर एक दूसरे के हाथ में जल की बाल्टी देते रहे और भगवान भोले नाथ का अभिषेक होने लगा। भोलेनाथ का अभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

पंडित देवेंद्र दुबे एवं पंडित संतोष मिश्रा ने विधि विधान से अभिषेक संपन्न कराया। जिसमें यजमान के रूप में भूपेंद्र-मीनाक्षी मिश्रा रायपुर और आकाश-शिवांगी अग्रवाल महासमुंद उपस्थित थे। मंदिर में लगे घड़े के छिद्रों के माध्यम से दूध, दही, शहद, घी और महानदी त्रिवेणी संगम के जल से महादेव का अभिषेक किया गया।

इधर मंदिर परिसर में नेमी साहू, अरुण पैगंबर, करण साहू, गायत्री दुबे की टीम मधुर संगीत की धुन पर हजारों भक्तों को झूबने पर मजबूर कर दिया। जप जप भोला, छोटे छोटे रुख्वा कदम के, चल रे कांवरिया शिव के धाम जैसे गानों की भक्ति में श्रद्धालु काफी देर तक झूमते नाचने लगे। इसी दरम्यान विधायक इंद्रकुमार साहू भी इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे और इस आयोजन की भव्यता एवं भजनों को सुनकर अपने आप को रोक नही पाए। 

विशाल भोजन प्रसादी की व्यवस्था

विधायक ने पूजा अभिषेक कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, धीरज साहू और भाजपा पार्षद मौजूद थे। आज की मौजूद भीड़ ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। सभी भक्तों के लिए विशाल भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। जिसमे विधायक के साथ नगरपालिका अध्यक्ष एवं सभी गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

आयोजन को सफल बनाने में गिरधारी अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, राजू काबरा, विजय गोयल, संतोष अग्रवाल, प्रेम साधवानी, गोविंद मोहन अग्रवाल, चंदू कंसारी, ललित पांडे, भूषण, संजय, रूपेश सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त और मंदिर ट्रस्ट समिति के लोग शामिल थे। दद्दा शिष्य मंडल ने बताया कि चौथे सोमवार 4 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।

गोपाल गौशाला के लिए 5 लाख की घोषणा

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक इंद्र कुमार साहू ने गोपाल गौशाला नवापारा के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। गौशाला समिति के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, सचिव राजू काबरा, चंदू कंसारी ने विधायक को पिछले माह गौशाला में लगी आग की घटना की जानकारी दी। विधायक इंद्र कुमार ने घटना को दुखद बताया और गोपाल गौशाला के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

वीडियो 

 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

हर-हर महादेव से गूंज उठा भोरमदेव: मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर हजारों कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button