11 बेटियों के सामूहिक आदर्श विवाह का रजिस्ट्रेशन हुवा पूर्ण, 31 दिसम्बर को धूमधाम से होगा विवाह सम्पन्न
सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रति वर्ष 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सामूहिक आदर्श विवाह के लिए इस वर्ष कुल 11 बेटियों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया है। यह आयोजन प्रतिवर्ष सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा कराया जाता है, जो नगर एवं अंचल के सहयोग से लगातार 12 वर्षों से सामाजिक सेवा का यह कार्य कर रही है।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू एवं विवाह संयोजक रूपेंद्र चन्द्राकर ने बताया कि समिति ने शुरुआत एक बेटी के विवाह से की थी। इसके बाद क्रमशः 3, 5, 7 और 9 बेटियों का विवाह कराया गया। पिछले वर्ष से नगर व अंचल वासियों के सहयोग से 11 बेटियों का विवाह प्रतिवर्ष कराया जा रहा है।
समिति द्वारा चयनित बेटियों में अधिकांश वे होती हैं जो अत्यंत निर्धन परिवारों से आती हैं—किसी बेटी के पिता नहीं, किसी की मां नहीं, और कुछ पूरी तरह अनाथ भी होती हैं। इस वर्ष भी एक दिव्यांग जोड़ा शामिल है, जिससे आयोजन का मानवीय स्वरूप और भी उजागर होता है।
समिति ने स्पष्ट किया कि इस सामूहिक विवाह में केवल नगर एवं आसपास अंचल की बेटियों को शामिल किया जाता है और चयन प्रक्रिया में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं तथा अपनी बेटी के विवाह को लेकर चिंतित रहते हैं।
इस वर्ष 11 बेटियों में 5 नवापारा,1 राजिम,1 पारागांव,1 पटेवा,1 नवागांव,2 करेली बड़ी की बेटियां है। सभी बेटियां अलग-अलग समाजों से आती हैं, जो इस आयोजन को सामाजिक सद्भाव और सहयोग का प्रतीक बनाता है। समिति द्वारा किए जा रहे इस सत्कर्म की नगर व अंचल में व्यापक सराहना हो रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











