ब्रेकिंग: नवापारा में आज फिर रोकी गई रेत गाड़ियां, समझाइस और आश्वासन के बाद भी नहीं रुक रहा परिवहन, लोगों में आक्रोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के मुख्य मार्ग गंज रोड से प्रतिदिन सैकड़ों रेत से भरी हाइवा निकलने से लोगों में आक्रोश का महौल है। बीते दिनों शनिवार को भी रेत भरी हाइवा का आना-जाना लगा रहा, जिसे लेकर नगरवासियों को गुस्सा फुट पड़ा और दोपहर बाद नगर के लोगों ने रेत से भरी हाइवा वाहन को नगर पालिका चौक के पास रोककर प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे नवापारा तहसीलदार, नवापारा टीआई, खनिज विभाग के अधिकारीयों ने कार्रवाही कर लोगों को जल्द इस मार्ग पर रेत गाड़ीयों का परिवहन समयानुसार बंद करने का आश्वाशन दिया था। इसके बाद भी लगातार 5 दिनों से इस मार्ग पर चल रही रेत से भरी गाड़ियों पर लोगों का आक्रोश फिर फुट पड़ा है।

गाड़ियां रोकने से जाम की स्थिति भी बन जा रही है

आज गुरुवार को कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने नगरपालिका चौराहे पर रेत परिवहन कर रहे गाड़ियों को रुकवाया। नगर में यह खबर लगते ही अनेक नगरवासी भी मौके पर पहुंचने लगे। धीरे धीरे यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। लोग माइनिंग विभाग के आने का इंतेजार कर रहे है ताकि इन गाड़ियों पर कार्यवाही की जा सके।

लोगों का आक्रोश शासन प्रशासन को लेकर भी है कि नगरवासियों के मांग के बाद भी अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। ( पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें )

वैध खदानों में हो रहा अवैध कारोबार

ओवरलोड गाड़ियां

बीते शनिवार को धमतरी जिले के परेवाडीह और बुड़ेनि के रेत खदानों से निकली गाड़ियों को पकड़ा गया था। जब खनिज विभाग ने इस पर कागज मांगे तो अधिकतर के पास वैध कागज (पीट पास) नहीं थे। साथ ही जिनके पास पीट पास मौजूद थे वो दो गुना रेत अधिक परिवहन कर रहे थे। जहां रायल्टी पर 12 घन मीटर की मात्रा अंकित थी उस गाड़ी में 25 घन मीटर का रेत भरा गया था। जिस पर खनिज विभाग ने चालानी कार्रवाही की है।

वैसे ही इन खदानों को पीट पास (रायल्टी ) जारी किया गया है लेकिन रायल्टी इक्के दुक्के को ही काटी जा रही है। इस तरह वैध खदानों में भी अवैध कारोबार फल फूल रहा है। खनिज अधिकारी लाइसेंस जारी कर इन खदानों की ओर झाँकते भी नहीं जिसके कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है और ये शासन को ऐसे ही चुना लगा रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा में रेत गाड़ियों को रोक कर नगर वासियों का प्रदर्शन, कर रहे ये मांग, मौके पर पहुंचे तहसीलदार

Related Articles

Back to top button