राजिम क्षेत्र में सरपंच पति की दबंगई आई सामने, पंच पति को बंधक बनाकर की मारपीट, FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सत्ता और पैसा लोगों में अहंकार भर देता है। कुछ लोग इसमें इतने चूर हो जाते है कि फिर उन्हें कानून का भय भी नहीं रहता। ऐसा ही एक मामला राजिम क्षेत्र से सामने आया है, जहां सरपंच पति की दबंगई देखने को मिली है। दरअसल, पंच पति ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित ने राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलटुकरी के पंच पति सुरेश साहू ने सरपंच पति रामप्रकाश देवांगन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अपने शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 3 नवंबर की रात ग्राम के सरपंच पति रामप्रकाश देवांगन और बल्लू साहू ने पुरानी रंजिश के चलते लगभग 3 घंटे घर में बंद कर बेरहमी से मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। सुरेश ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई है। मारपीट से सुरेश के बाएं आंख, बायीं आंख के नीचे, गाल में सूजन और पसली में चोट लगी है।
सरपंच पर FIR दर्ज
घटना के बाद सुरेश ने राजिम थाने पहुंचकर सरपंच पति रामप्रकाश देवांगन और बल्लू साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सुरेश साहू ने प्रयाग न्यूज से चर्चा में बताया कि कुछ दिन पहले दानी देवांगन द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट की गई थी जिसे समझाने वह उसके घर गया था। वहाँ सरपंच पति रामप्रकाश देवांगन मौजूद था।
समझाइस के दौरान रामप्रकाश भी बीच में कूद पड़ा और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान वह मुझे घर के अंदर खींच कर बंद कर दिया और 3 घंटे तक बंधक बना कर मारपीट करता रहा। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत FIR दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi