मामूली विवाद में स्कूल बस ड्राइवर की हत्या, शराब दुकान के पास मिली लाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मामूली विवाद में स्कूल बस चालक की हत्या का मामला सामने आया है। शराब दुकान के पास चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी पहले से जेल में बंद है। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया है। मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आवासपारा निवासी संजू साहनी ने चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता प्रहलाद साहनी स्कूल बस चालक थे। 7 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे हिर्री माइंस इंद्रपुरी से मोटरसाइकिल से बिलासपुर के लिए निकले थे। अगले दिन 8 दिसंबर को उनका शव सकरी शराब भट्ठी के पास संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।
CCTV कैमरे के ऑडियो रिकॉर्डिंग से हुई पहचान
घटना की सूचना पर सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में केवल ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें रात करीब 11.30 बजे गाली-गलौच और बहस की आवाजें रिकॉर्ड हुई थीं। यह ऑडियो मृतक के परिजनों को सुनाई गई, जिन्होंने गाली देने वाली आवाज को प्रहलाद साहनी के रूप में पहचान की।
गाली-गलौच करने पर मार डाला
इसी बीच आरोपी प्रियनाथ वर्मा उर्फ बाबू अंडा अगले दिन स्वयं थाना पहुंचा, जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। जांच में सामने आया कि घटना की रात प्रहलाद साहनी शराब के नशे में दुकान के पास गाली-गलौच कर रहा था। शोर सुनकर वहां मौजूद पुरूषोत्तम वर्मा उर्फ आसाराम, प्रियांशु वर्मा और प्रियनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे और विवाद के दौरान तीनों ने मिलकर प्रहलाद साहनी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पूछताछ के बाद पुरूषोत्तम वर्मा और प्रियांशु वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, प्रियनाथ वर्मा उर्फ बाबू अंडा पहले से ही अन्य अपराध में जेल में बंद है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पूर्व सरपंच की खून से लथपथ मिला शव, धारदार हथियार से निर्मम हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच











