कचरा ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक-युवती की मौत, एक युवती घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर निगम के एक कचरा ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे एक युवक और दो युवतियां स्कूटी पर घूमने निकले थे। वे गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे, तभी दुर्ग नगर निगम के कचरा ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों सवार नीचे गिर गए और वाहन उन्हें कुचलते हुए निकल गया। एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अटल आवास निवासी खिलेश्वर साहू (25) और सलमा (25) के रूप में हुई है।
हादसे में कुमुदनी गोड़ घायल हो गईं। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कचरा ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था और चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t