सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत, रात में खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल, दोनों युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गणेश उत्सव में गीत गाने की रिहर्सल के लिए निकले थे। घटना जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सुमित कश्यप (18) और प्रहलाद कश्यप (19) रात करीब 10 बजे स्कूटी पर सवार होकर अपने दोस्तों को गणेश उत्सव में गाना गाने की रिहर्सल के लिए अपने साथियों को लेने स्कूटी से निकले थे। इसी दौरान ग्राम कुटरा नवा तालाब के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कूटी टकरा गई। जो खराब हालत में खड़ा था। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे में घायल दोनों युवकों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क होते हैं वाहन
लोगों का कहना है कि वाहन चालक सड़क किनारे गलत तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं, जो जानलेवा साबित हो रहा है। वाहन चालक अपनी सुविधा और जगह के हिसाब से लापरवाही से वाहन पार्क करते हैं। वाहनों में न तो इंडिकेटर ऑन रहता है और न ही कोई रिफ्लेक्टर लगा होता है। इस वजह से दूर से वाहन दिखाई नहीं देते। अंधेरे में हादसे होते रहते हैं। लोगों की मांग है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की दर्दनाक मौत











